Indian Citizenship Act Exposed


आप भारत के नागरिक है इसका एक कानून है “Indian Citizenship Act” indianवो भी अंग्रेजो का बनाया हुआ है | आज़ादी के बाद हम उसमे संशोधन नही कर पाए | और येही कारण है अंग्रेजो ने वो कानून बनाया था इस हिसाब से के अंग्रेज भी इस देश के नागरिक हो सके | इस हिसाब से उस कानून
की ड्राफ्टिंग की गयी है के विदेश से आकर लन्दन से आकर कोई आदमी भारत मे रेहने लगे और इतने साल तक रह ले तो वो भी भारत की नागरिकता का अधिकारी हो जाता है इसलिए उन्होंने ड्राफ्टिंग ऐसी की थी | आज़ादी के बाद हमने उसमे थोडा भी संशोधन नही किया -

>तो कोई भी विदेशी भारत मे आके नागरिक हो सकता है, 
>और नागरिक हो सकता है तो चुनाव लड़ सकता है,
>चुनाव लड़ सकता है तो MP, MLA हो सकता है,
>MP, MLA हो सकता है तो मिनिस्टर हो सकता है,
>मिनिस्टर हो सकता है तो प्रधानमंत्री हो सकता है,
>जो प्रधानमंत्री हो सकता है वो राष्ट्रपति भी हो सकता है,

तो आज़ादी का मैखोल नही तो क्या ?? दुनिया के किसी देश के संविधान मे यह व्यवस्था नही है | आप अमेरिका मे जाये रहना शुरू कर दे आपको ग्रीन कार्ड मिल जायेगा | लेकिन आप अमेरिका के राष्ट्रपति नही हो सकते जब तक आपका जन्म अमेरिका मे नही हुआ हो | आप कनाडा मे जाये, कनाडा के संविधान का अध्ययन करें, कनाडा के संविधान के अनुसार आप कनाडा की नागरिकता ले सकते है लेकिन कनाडा के प्रधानमंत्री नही हो सकते जब तक की आपका मूल जन्मस्थान कनाडा न हो | ब्रिटेन मे चले जाइये, फ्रांस, जर्मनी चले जाये दुनिया मे करीब 200 देश लगभग 2-3 देशो को छोड़ कर सभि देशो मे यह नियम है के जबतक की आप उस देश की धरती पर पैदा नही होते आप उस देश के संविधानिक पदों पर नही बैठ सकते | भारत मे ऐसी व्यवस्था नही है विदेश धरती पर पैदा हुआ कोई भी आदमी भारत मे आ कर नागरिकता ले सकता है और इस देश के सर्वोच्च शीर्ष संविधानिक पदों पर बैठ सकता है आप उसे रोक नही सकते | कानून है “Indian Citizenship Act” उसमे यह व्यवस्था है | अब अंग्रेजो की ज़माने की व्यवस्था है हम उसि को चला रहे है उसि को ढो रहे है |

अधिक जानकरी के लिए यहाँ क्लिक करें : 
https://www.youtube.com/watch?v=BkTG58EHjuI

Author : Unknown ~ The Fact That Might You Don't Know

Article Indian Citizenship Act Exposed Is Published By Unknown On The Day Friday, 27 September 2013. Leave Comment 0 Comment: In PostIndian Citizenship Act Exposed
 

0 comments:

Post a Comment