आधार कार्ड या आधार कांड ??
_________________________
2000 करोड़ का है आधार कार्ड घोटाला,
कई गुमनाम कम्पनियों के वारे न्यारे,
सब भारतीयों का डाटाबेस बनाकर अमेरिका को सोंपने की तैयारी
======================
करोडो रुपये के घोटाले करके भी कांग्रेस सरकार का पेट नहीं भरा तो उसने आधार कार्ड बनाने के नाम पर देश की सुरक्षा से समझोता करके आधार कार्ड घोटाला काण्ड कर डाला | यही नहीं आधार कार्ड बनाने में कई गुमनाम कम्पनियों को ठेके देकर लाभ पहुँचाया गया | नंदन नीलकेनी को आई टी सेक्टर में गिरावट के कारण इनफ़ोसिस छोड़कर आधार कार्ड नामक नौटंकी का हिस्सा बनना पड़ा | मोटी तनख्वाह लेकर नीलकेनी ने
कांगेस अध्यक्षा सोनिया के इशारे पर आधार घोटाले को बखूबी अंजाम दिया |
कई मित्र सोच रहे होंगे कि इस भ्रष्ट सरकार ने आधार कार्ड बनवाकर कम से कम एक अच्छा काम तो किया तो आप गलत है | 2000 करोड़ का आधार घोटाला भले ही सबसे बड़ा घोटाला न हो पर यकीन मानिए सबसे खतरनाक घोटाला यही है क्यूंकि इस घोटाले में देश की सुरक्षा के साथ समझोता किया गया है |
१ ) अगर आप साधारण बुद्धि का उपयोग करे और सोचे कि जिस कांग्रेस सरकार ने घोटालो का नया इतिहास लिख दिया वो लोगो से आधार कार्ड बनवाने के लिए इतना अनुरोध क्यों कर रहे है ??
२ ) जिस कांग्रेस सरकार ने गरीबो को लूटकर आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया उनको आधार कार्ड बनवाने पर सौ रुपये क्यूँ दे रहे है ??
३ ) सोनिया के फोटो के बिना कोई विज्ञापन न देने वाली कांग्रेस क्यूँ आधार कार्ड के विज्ञापनों पर पानी की तरह पैसा बहा रही है ??
४ ) जब पहचान के लिए पहले से इतने साधन उपलब्ध है तो आधार कार्ड की जरुरत क्यों ??
५ ) जिन सेवाओ में आधार कार्ड की जरुरत नहीं उनमे भी आधार कार्ड की बाध्यता क्यों ??
६ ) आखिर क्या कारण है कि सोनिया गाँधी आधार कार्ड प्रोजेक्ट में इतनी रूचि ले रही है ??
दुदू [राजस्थान ) में २१ करोडवा कार्ड खुद सोनिया गाँधी ने एक समारोह में वितरित किया |
अगर आप सोच रहे है कि आधार कार्ड से किसी को क्या नुकसान हो सकता हैं तो एक उदाहरण से आपको समझाता हूँ |
निकट भविष्य सभी भारतीयों की पहचान सम्बन्धी जानकारी आधार कार्ड के डाटाबेस में दर्ज होगी |
अगर किसी व्यक्ति ने कांग्रेस या बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश की तो आधार कार्ड के माध्यम से उसको आसानी से पहचान लिया जाएगा | उसके समस्त बैंक खाते सीज कर दिए जायेंगे क्यूंकि बेंक खाते आधार कार्ड से लिंक होने के कारण उनकी जानकारी आधार डाटाबेस में उपलब्ध होगी | सरकारी योजनाओ में आधार कार्ड का इस्तेमाल होने के कारण उस व्यक्ति को मिल रही समस्त सरकारी सुविधाओ को तुरंत रोक दिया जाएगा | और सीबीआई के द्वारा उसको झूठे केस में फंसाकर गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों की संख्या एक से अधिक होने पर उनके फिंगरप्रिंट आधार डाटाबेस से मिलान कर उनकी पहचान सुनिश्चित की जाएगी | उसके बाद किसी एक या अधिक व्यक्तियों को जेल में डाल दिया जाएगा या जहर देकर मार दिया जाएगा |
[जैसे राजीव दीक्षित जी को मारा था )
कांग्रेस हमेशा से बहुराष्ट्रीय कम्पनियों और अमेरिका की गुलाम रही है और आधार डाटाबेस को अंततः बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के हाथो में दे देगी | अगर आपने बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के घटिया उत्पादों के खिलाफ आवाज उठायी |तो वे आधार कार्ड के माध्यम से आपकी गतिविधियों पर नजर रख सकती है | अगर आपकी गतिविधियों से अमेरिकी कम्पनियों को किसी प्रकार का नुक्सान हुआ तो सेकड़ो व्यक्तियों में आपको आधार कर या फिंगरप्रिंट के माध्यम से पहचान लिया जाएगा और गोलियों से भून दिया जाएगा | या फिर अस्पताल में आधार नंबर से आपका रजिस्टरेशन होने के बाद अस्पताल की स्वचालित मशीने आपको स्वत ही जहर देकर मार डालेगी क्यूंकि उनको आपके आधार नंबर \"535223..........\" को जहर देने के निर्देश कांग्रेस मुख्यालय या सीआईए से मिल रहे होगे |
मगर सब भेडचाल के कारन आधार कार्ड बनवाने के लिए मरे जा रहे है |
अगर आपने आधार कार्ड अभी तक नहीं बनवाया है तो कृपया न बनवाये |
आधार कार्ड अमेरिका की ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के इशारे पर उसकी गुलाम कांग्रेस द्वारा भारत में चलाये गए जासूसी कार्यक्रम का पहला चरण है | अगले चरण में सभी भारतीयों को RFID [रेडिओ चिप या आधार कार्ड चिप ] लगायी जाएगी | इसके लिए सरकार द्वारा तरह -तरह के प्रलोभन भी दिए जायेंगे जो जैसे आधार कार्ड के लिए आजकल दिए जा रहे है |
यह चिप लगने के बाद आपका छिपना नामुमकिन हो जाएगा | कांग्रेस और सीआईए के एजेंट आपकी स्तिथि का सटीक अनुमान लगा लेंगे क्यूंकि यह चिप सेटेलाईट से जुडी होगी | इसकी बाद कांग्रेसी गुण्डे और सीआईए एजेंट आपको ढूंढ़कर गोलियों से भून देंगे |
इस चिप की साईज गेहु के दाने बराबर है । लेकिन नेनो टेक्नोलोजी के कारण इसमें बहुत से डिवाईस लगे हैं । कहा जाता है की इसमें एक नेनो बंब भी लगाया गया है जो इसे शरीरे के अंदर ही तोड देता है, अंदर छूपये साईनाईड को रिलीज कर देता है । जब कोइ पोलिस अधिकारी कीसी क्रिमिनल को शुट करना चाहता हो तो सिस्टम को अक्सेस कर के करवा सकता है ।
इसके अलावा आधार कार्ड का बहाना लेकर पाकिस्तानी और बंगलादेशी घुसपेठियो को भारत की स्थायी नागरिकता दे दी जायेगी जो रोज आपके शहर में बम धमाके करेंगे और आपकी बहु - बेटियों का अपहरण कर बलात्कार करेंगे और उनको कोई सजा भी नहीं होगी |
ये घुसपेठिये कांग्रेस का वोट बैंक बनकर रहेंगे और सिर्फ कांग्रेस को ही वोट करेंगे जिससे कांग्रेस हमेशा राज कर सकेगी |
सुप्रीम कोर्ट का सरकार को झटका, आधार कार्ड हर जगह नहीं होगा मान्य
===============================
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को उसकी महत्वकांक्षी योजना आधार को लेकर करारा झटका दिया है। शीर्ष अदालत ने देश में आधार कार्ड को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए बतौर पहचान मानने से इंकार कर दिया है। इतना ही नहीं हर नागरिक को पहचान देने वाला आधार कार्ड बनवाना अब अनिवार्य नहीं है। यह बात खुद केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कही है। सरकार ने यह भी कहा है कि आधार कार्ड बनाने का फैसला लोगों की इच्छा पर है।
सुप्रीम कोर्ट ने आज केंद्र औऱ राज्यों सरकारों को आदेश दिए हैं कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि किसी भी अवैध नागरिक का आधार कार्ड न बने। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा है कि आवश्यक सुविधाओं जैसे एलपीजी, टेलीफोन कनेक्शन वगैरह के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है। न्यायालय ने कहा, आधार कार्ड को एक विशुद्ध स्वैच्छिक योजना रहना चाहिए। उल्लेखनीय है कि सरकार अपनी कई योजनाओं को पहले ही आधार कार्ड से जोड़ चुकी है। ऐसे में सरकार का सुप्रीम कोर्ट में यह कहना कि इसे बनवाना लोगों की इच्छा पर है उस पर कई सवाल उठते हैं।
न्यायालय ने यह आदेश एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए, जिसमें आधार कार्ड को बंद किए जाने की मांग की गई है। इसके पीछे तर्क दिया है कि आधार कार्ड में कई तरह की कमियां हैं।
दरअसल पहले खबरें थीं कि रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी आधार कार्ड से जुड़े आपके बैंक अकाउंट में आएगी। सब्सिडी की राशि तभी अकाउंट में आएगी, जब आपने आधार कार्ड बनवाकर अपने बैंक अकाउंट से उसे लिंक कराया होगा। यह भी बात सामने आ रही थी कि आधार कार्ड न होने पर मार्केट रेट पर सिलेंडर खरीदना पड़ेगा। सबसे ज्यादा भ्रम की स्थिति एलपीजी के मसले पर ही थी जो कोर्ट के फैसले के बाद अब दूर हो गई है।
आधार कार्ड के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट से मुंह की खाने से कांग्रेस सरकार बौखला सी गयी है ! खबर है की शीतकालीन सत्र मे आधार कार्ड को ले कर एक विधेयक लाया जा सकता है ! ताकि इसे कानूनी रूप दिया जा सके ! —
must click and watch !
0 comments:
Post a Comment