I support To narendra Modi because...



मेरे पास मोदी को वोट देने के कारण हैं
1- यदि भारतीय हूँ तो भी मैं
मोदी को ही वोट दूँगा क्योकि मोदी सबसे
बड़े राष्ट्रवादी है और उनके नाम में एक
भी "गद्दारी" का केस नहीं है,
2- यदि मैं हिंदू हूँ तो मै मोदी को ही वोट
दूँगा क्योकि उन्होंने हिंदू सहित हर धर्म
की रक्षा का संकल्प लिया है

और करके दिखा रहे हैं.
3-यदि मै पिछड़ी जाती से हूँ तो भी मैं
मोदी को ही वोट दूँगा क्योकि मोदी
पिछड़ी जाति से है तो ख्याल तो रखेंगे.
4-यदि मैं गरीब हूँ तो भी मोदी को वोट
दूँगा क्योकि मोदी राज में सबको
रोजगार मिलता है सरकार गरीबो के लिए घर दे
रही है.
5- यदि मैं व्यापारी हूँ तो भी मोदी को वोट
दूँगा क्योकि मोदी राज में बिना गुंडा गर्दी के
अपना व्यापार खूब फलेगा,
गुजरात जैसा पूरा भारत बनने से तो व्यापर में
बहुत मजा आयेगा.
मोदी तो टैक्स कम करने की भी बात कर रहे हैं..
6- यदि ब्राह्मण-ठाकुर या कोई और सवर्ण
जाती हूँ तो भी मै मोदी को वोट
करूँगा क्योकि मोदी जातिवादी नहीं हैं.
7-यदि मै गाँव का हूँ तो मै मोदी को वोट जरुर
दूँगा क्योकि मोदी के राज
में 24 घण्टे बिजली मिलती है और हर गाँव में बस
जाती हैं, हर गाँव में
पक्की सड़क है.हर गाँव में पानी का नल
है..ल्याहान तक की हर गाँव में Internet
की सुविधा भी उपलब्ध है खेती के लिए नर्मदा के
पानी का जाल बिछा है..
मोदी के यहाँ किसान आत्महत्या नहीं करते हैं.
8- यदि मै बेरोजगार हूँ तो मोदी को अवश्य वोट
दूँगा क्योकि मोदी के राज
में सिर्फ 1 % बेरोजगारी है जिसे अगले 3 साल में
जीरो कर दिया जायेगा.
मोदी जी तो भारत से 150 लाख अकेले सिर्फ
टीचर ही पैदा करना चाहते हैं.
बाकि की योजना तो बाद की बात है..
वह कहते हैं की इतने रोजगार
पैदा करो की अमेरिका वाले भारत में वीजा के लिए
लाइन में खड़े हो..
9-यदि मैं मुस्लिम हू तो भी मोदी को ही वोट
करूँगा क्योकि पिछले 10 साल
में गुजरात में एक भी दंगें नहीं हुए और न
ही कभी कर्फ्यू लगा और पूरे
भारत में सबसे ज्यादा विकास दर है.
10-यदि मै ड्राइवर हूँ तो भी मोदी को ही वोट
दूँगा क्योकि गुजरात में
मोदी जी ने जो सड़क बनवाई है, वह कोई नहीं कर
पाया और वहाँ कोई भी
असुरक्षा वाली बात नहीं है.
11- यदि मै विधवा हूँ तो भी मोदी को वोट
इसलिए दूंगी की मोदी के राज में
औरते सबसे सुरक्षित हैं
12- यदि मै अनाथ रहा हूँ तो भी मोदी को ही वोट
दूँगा क्योकि अविवाहित,
कर्मनिष्ठ, ईमानदार, समर्पित और कुशल
प्रशाशक मोदी हमारे अभिभावक सिद्ध
होंगे.
13-यदि मै साधू- संत हूँ
तो भी मोदी को ही वोट
दूँगा क्योकि मोदी संतो को प्रिय है क्योकि वह
गौ-सेवक हैं. गाय काटने - मारने पर 7 साल
की सजा देते हैं और दुग्ध-उत्पाद के लिए बहुत
कुछ कर रहे हैं. .
अब सिर्फ एक ही विकल्प- मोदी...
मोदी लाओ देश बचाओ...

Author : Unknown ~ The Fact That Might You Don't Know

Article I support To narendra Modi because... Is Published By Unknown On The Day Sunday, 9 June 2013. Leave Comment 0 Comment: In PostI support To narendra Modi because...
 

0 comments:

Post a Comment