
मित्रो राजीव भाई की स्वदेशी की परिभाषा बहुत ही सरल है ! राजीव भाई का स्वदेशी आपके घर,मुहल्ले ,नगर ,शहर मे आपके सबसे करीब आपके किसी मित्र ,भाई नगरवासी आदि द्वारा बनाया गया सामान है !!राजीव भाई का स्वदेशी वो है जो किसी गरीब को रोजगार दे ! जो गाँव ,जमीन ,किसान आदि से जुड़ा हो ! उसी को सामान को प्राथमिकता देनी चाहिए !...