Manmohan To Foreign Progress or expense



मनमोहन सरकार ने देश को जर्जर विदेश नीति का तोहफा दिया,
पर इन विदेश यात्राओं में जो पैसा पानी की तरह अंधाधुंध
बहाया गया है, उसे आप सुनंगे तो सुनकर होश फाख्ता हो जायेंगे
1. प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह ने पिछले 9 सालों में 67 यात्राएं
की ! इन यात्राओं में आने वाला खर्च 9.64 अरब रुपए रहा !
2. इन सब यात्राओं में सबसे ज्यादा खर्चीली यात्राएं

मैक्सिको और ब्राजील की रही,जिनकी लागत 20 करोड़ से ऊपर
रही !
3. मनमोहन की इन यात्राओं से देश का क्या भला हुआ, ये तो हम
चीन, नेपाल, पाक, भूटान और मालदीप के रवैये से जान ही गए
होंगे !
ये जानकारी उसी आरटीआई क़ानून से मिली है, जिसके हाथ पैर
काटने परसभी दल तुले हैं ! बडडू नगर निवासी मोहम्मद जावेद
पुत्र मोहम्मद इब्राहिम ने 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री कार्यालय
से मई 2004 से अब तक के विदेश दौरों पर हुए खर्च
का ब्योरा मांगा था,
जिसपर 29 मई को पीएमओ से ये सूचना दी गयी ।
अब आप समझ ही गए होंगे, क्यों आरटीआई इनके गले की फांस
बनी हुई ह

Author : Unknown ~ The Fact That Might You Don't Know

Article Manmohan To Foreign Progress or expense Is Published By Unknown On The Day Sunday 9 June 2013. Leave Comment 0 Comment: In PostManmohan To Foreign Progress or expense
 

0 comments:

Post a Comment